झुंझुनूं। जिले की उदयपुरवाटी पंचायत समिति की केड ग्राम पंचायत में 9 सितम्बर (मंगलवार) को रात्रि चौपाल आयोजित होगी।
ग्रामीणों की समस्याओं पर फोकस
जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग रात्रि चौपाल में ग्रामीणों से सीधा संवाद करेंगे। इस दौरान गांव के लोगों द्वारा बताई गई समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।
अधिकारी रहेंगे मौजूद
चौपाल में सभी जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे। अधिकारियों की उपस्थिति से ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा और समाधान तेजी से हो सकेगा।