Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

रीना बाबल रही न्यू राजस्थान कॉलेज टॉपर

झुन्झुनू, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर द्वारा जारी किये गये रसायन विज्ञान फाईनल का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है, जिसमें महाविद्यालय की रीना कुमारी बाबल पुत्री सतीश कुमार ने 85.84 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान, रीना कुमारी पुत्री सुमेर सिंह ने 84.92 प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा नीतू कुमारी पुत्री रामनिवास ने 84.30 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। अव्वल छात्राओं का तिलकार्चन, माल्यापर्ण व मिठाई खिलाकर सम्मान किया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है, इसके लिए हमें कठिन परिश्रम के साथ नियमित अध्ययन व अनुशासन में रहना होगा। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने टॉपर्स छात्राओं को बधाई व शुभकामनाऐं दी। महाविद्यालय उप प्राचार्या पिंकेश ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर समस्त छात्राऐं एवं स्टॉफ सदस्य उपस्थित रहे।