Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

वाहन कर और बकाया चालान जमा नहीं करवाने पर 649 वाहनों का रजिस्ट्रेशन निलंबित

झुंझुनूं, जिला परिवहन अधिकारी झुन्झुनू डॉ० मक्खन लाल जांगिड़ ने बताया कि निर्धारित समयावधी में वाहन कर,बकाया चालान, ई-रवन्ना इत्यादि जमा नहीं करवाने वाले वाहन स्वामियों को निर्धारित समयावधी में बकाया राशि जमा करवाने हेतु बार-बार अवगत करवाये जाने के पश्चात भी वाहन कर इत्यादि जमा नहीं करवाने पर कुल 649 वाहन स्वामियों के वाहनों का रजिस्ट्रेशन निलंबित किया जा चुका है, तथा आगे भी उक्त कार्रवाई जारी रहेगी। डीटीओ जांगिड़ ने वाहन स्वामियों से अपील भी की है कि वे उक्त कार्यवाही से बचने के लिए नियमानुसार अपने वाहनों का बकाया कर, चालान इत्यादि जमा करवा देवें।