Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

राष्ट्रीय लोक अदालत जागरूकता पोस्टर का विमोचन

झुंझुनू, गुरुवार को एक निजी रिसोर्ट में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव दीक्षा सूद द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया गया। एवं आमजन को राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से तैयार किये गए रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रथ को रवाना करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव दीक्षा सूद ने बताया कि इस वर्ष चार राष्ट्रीय लोक अदालतों का आयोजन होगा। जिसके तहत पहली राष्ट्रीय लोक अदालत 11 फरवरी को आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर डॉ मनोज सिंह चेयरमैन टीकेऐन फायर सेफ्टी, नीतू सैनी सदस्य जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग झुंझुनू एवं मुरारी सैनी सह संयोजक गांधी जीवन दर्शन समिति झुंझुनू और स्टाफ कर्मचारी व अन्य उपस्थित रहे।