Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

छात्रावास प्रवेश हेतु आवेदन मागें आवेदन

राजकीय अल्पसंख्यक बालक

झुंझुनूं, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. अनीस ने बताया कि वर्ष 2022-23 के लिए जिले में कक्षा 09 से पी.जी. तक नियमित अध्ययनरत अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रो का राजकीय छात्रावास में रहने व खाने की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी।छात्रावास में निर्धारित 50 सीटो हेतु चयन किया जाएगा। जिसके लिए आवेदन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, कार्यालय से प्राप्त कर सकते है तथा आवेदन मय दस्तावेज 1 जुन से 15 जुन तक इस र्कायालय में जमा होगें। सीटो हेतु चयन प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01592-232032 पर सम्पर्क कर सकते है।