Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जिला जेल में विश्राम बेंच का हुआ लोकार्पण

झुंझुनू, लायंस क्लब झुंझुनू द्वारा प्रांतीय सेवा सप्ताह पंचानन के अंतर्गत आज जिला काराग्रह लायन अमरनाथ जांगिड व लायन सीए पवन केडिया के आर्थिक सहयोग से स्थापित पांच सीमेंटेड विश्राम बेंच का लोकार्पण कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष एमजेएफ लायन अमरनाथ जांगिड़, पूर्व प्रांतपाल एमजेएफ लायन श्रवण केजरीवाल, सचिव लायन भागीरथ प्रसाद जांगिड, लायन डॉ देवेंद्र सिंह शेखावत, लायन शिवकुमार जांगिड़, लायन पवन केडिया, लायन शकुंतला पुरोहित, लायन महिपाल सिंह तथा जेल अधीक्षक श्री प्रमोद सिंह एवं जेल का अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम के संयोजक लायन सीए पवन केडिया थे। इस अवसर पर जेल अधीक्षक ने इस सेवा गतिविधि के लिए लायंस क्लब झुंझुनू का धन्यवाद ज्ञापित किया।