चिड़ावा (झुंझुनूं)। निकटवर्ती सारी गांव में एक सम्मान समारोह में सूबेदार पद से सेवानिवृत्त धर्मवीर सिंह पचार का भव्य स्वागत किया गया।
यह सम्मान राष्ट्रीय जाट महासंघ की ओर से आयोजित किया गया, जिसमें पूर्व सैनिकों, ग्रामीणों और संगठन के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
चार पीढ़ियों की सेवा का मिला गौरव
धर्मवीर पचार के पुत्र अजय पचार वर्तमान में सेना में कार्यरत हैं। उल्लेखनीय है कि इस परिवार की लगातार चार पीढ़ियां भारतीय सेना में सेवाएं दे रही हैं, जिसे लेकर ग्रामीणों में गर्व और सम्मान की भावना देखने को मिली।
जाट महासंघ की ओर से विशेष सम्मान
इस अवसर पर राष्ट्रीय जाट महासंघ के जिला प्रभारी कैप्टन कुलदीप मान ने धर्मवीर सिंह को सोल साफा पहनाकर और अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा,
“पचार परिवार राष्ट्र सेवा की प्रेरणा है। इनके योगदान को जाट समाज व राष्ट्र सदैव स्मरण रखेगा।”
ग्रामीणों की ओर से अभिनंदन
सूबेदार होशियार सिंह पचार ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आयोजन किया। धर्मवीर पचार के सम्मान पर परिवारजनों ने भी खुशी जताई और जाट महासंघ का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोग
इस सम्मान समारोह में हव. धर्मपाल, मंदरूप सोमरा, रघुवीर पचार, हव. उम्मेद, अजय पचार, विजय सिंह, अनिल जानूं, सहित कई पूर्व सैनिक, ग्रामीण व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।