Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू में राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी पकड़ सकते है आंदोलन की राह

झुंझुनू, झुंझुनू में राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी आंदोलन की राह पकड़ सकते हैं। दरअसल आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिसाऊ में तहसीलदार का चार्ज अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सुरेंद्र सिंह को दिया गया था लेकिन कल देर रात झुंझुनू जिला कलेक्टर ने विरोध को देखते हुए अपना आदेश वापस ले लिया। वही कल ही झुंझुनू में मंत्रालयिक कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा था। सौंप गए ज्ञापन में बताया गया कि राजस्व मण्डल राजस्थान अजमेर के पत्र के अनुसार अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी को ताहसीलदार के रिक्त पद का कार्यभार दिया जा सकता है। इससे पूर्व में भी कई जिलों में कलक्टर्स ने अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों को तहसीलदार के पद का अतिरिक्त कार्य भार दिया है। राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ झुंझुनू के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष तेजपाल भाटिया के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया था। ज्ञापन के द्वारा अवगत करवाया गया कि राजस्थान राजस्व सेवा परिषद, झुन्झुनू द्वारा तहसीलदार बिसाऊ के चार्ज संबंधी आदेश को निरस्त करने की मांग को लेकर राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। इनकी मांग व दबाव में आकर यदि तहसीलदार बिसाऊ के रिक्त पद का चार्ज बदला जाता है, तो राजस्व मंत्रालयिक कमचारी संघ को मजबूरन आंदोलन करना होगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। लिहाजा अब जिला जिला कलेक्टर ने आदेश वापस ले लिया है तो आज राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी आगामी रणनीति तैयार कर आंदोलन का बिगुल बजा सकते है।