Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: 2000 रुपये के ईनामी वारंटी सुनिल को किया गिरफ्तार

Jhunjhunu police arrest rewarded warrant Sunil Mali from Sultana

27 चोरी मामलों में वांछित आरोपी को सुलताना पुलिस ने दबोचा

झुंझुनूं पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 27 मामलों में वांछित 2000 रुपये का ईनामी वारंटी गिरफ्तार

सुलताना (झुंझुनूं), झुंझुनूं जिले की सुलताना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2000 रुपये के ईनामी स्थायी वारंटी सुनिल पुत्र गोकुलराम माली (उम्र 40 वर्ष, निवासी सुलताना) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ झुंझुनूं, सीकर और चूरू जिलों के विभिन्न थानों में 27 चोरी के प्रकरण दर्ज हैं।

कई जिलों की पुलिस को था तलाश

वारंटी सुनिल पिछले कई वर्षों से थाना नवलगढ़, खंडेला और सीकर पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक ब्रजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देश पर बनाई गई विशेष टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर उसे दबोच लिया।

सुलताना थाना अधिकारी के नेतृत्व में कार्रवाई

यह कार्रवाई थानाधिकारी श्रीमती संतोष (उ.नि.) के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई। टीम में सिविल स्टाफ और पुलिस कर्मियों ने संयुक्त प्रयास से वारंटी को पकड़कर थाना नवलगढ़ पुलिस को सुपुर्द किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में अभियान

अभियान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) देवेंद्र सिंह राजावत (RPS) और वृताधिकारी चिड़ावा विकास धिंधवाल (RPS) की सुपरविजन में संचालित किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

  • नाम: सुनिल पुत्र गोकुलराम
  • जाति: माली
  • निवासी: सुलताना, जिला झुंझुनूं
  • उम्र: 40 वर्ष
  • मामले: चोरी के 27 प्रकरण
  • इनाम राशि: ₹2000

पुलिस का बयान

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, “स्थायी वारंटी सुनिल लंबे समय से फरार चल रहा था। उसे पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। रविवार को उसे दस्तयाब कर नवलगढ़ पुलिस को सौंप दिया गया।”