Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: झुंझुनूं के 46 अस्पतालों में RGHS कैशलेस इलाज बंद

Jhunjhunu hospitals stop RGHS cashless treatment, patients to pay cash

झुंझुनूं में शुरू हुआ विरोध

झुंझुनूं, राजस्थान सरकार की RGHS योजना में लगातार हो रही अनियमितताओं और भुगतान अटकने की वजह से अब झुंझुनूं के सभी निजी अस्पतालों ने बड़ा कदम उठाया है। जिले के 46 अस्पतालों ने 25 अगस्त 2025 से कैशलेस इलाज बंद करने की घोषणा की है।

क्यों लिया गया फैसला

झुंझुनूं उपचार के सचिव डॉ. कमल चंद सैनी ने बताया कि योजना में अस्पतालों का भारी पेमेंट बकाया चल रहा है। इसके अलावा सरकार द्वारा बिना अस्पतालों को विश्वास में लिए रोजाना अव्यावहारिक नियम और आदेश जारी किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि RGHS में इलाज की दरें भी काफी कम तय की गई हैं, जिससे अस्पतालों के लिए इन शर्तों पर काम करना संभव नहीं है।

मरीजों पर असर

अब RGHS से जुड़े सभी मरीजों को कैश में भुगतान करना होगा। बाद में वे इस खर्च का पुनर्भरण (Reimbursement) सरकार से ले सकेंगे।

अस्पताल संगठन का रुख

यह कदम राजस्थान अलायन्स ऑफ़ हॉस्पिटल एसोसिएशन के आह्वान पर उठाया गया है। संगठन का कहना है कि जब तक सरकार स्पष्ट और व्यवहारिक नीतियां नहीं बनाती, तब तक कैशलेस इलाज बहाल करना संभव नहीं होगा।