Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं: रीको के 10 वाणिज्यिक भूखण्डों की ई-नीलामी शुरू

RIICO opens industrial plot allotment opportunity in Malsisar Jhunjhunu

झुंझुनूं रीको औद्योगिक क्षेत्र झुंझुनूं के ऑटोमोबाइल सर्विस सेक्टर द्वितीय चरण में 10 वाणिज्यिक भूखण्डों की ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन भूखण्डों का क्षेत्रफल 200 वर्गमीटर है।

रीको इकाई प्रभारी अजीत कुमार द्विवेदी ने बताया कि इच्छुक बोलीदाता 10 जून तक अपनी ईएमडी राशि एसएसओ आईडी के माध्यम से जमा कर ई-नीलामी में भाग ले सकते हैं। इसके बाद 11 जून से 13 जून तक इन भूखण्डों के लिए बोली लगाई जा सकेगी।

भूखण्डों के बारे में अधिक जानकारी के लिए रीको की आधिकारिक वेबसाइट riico.co.in पर विजिट किया जा सकता है। यह पहल झुंझुनूं में उद्योगों के विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।