Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

रिताक्षी ने राष्ट्रीय वुशु चैम्पियनशीप में जीता रजत पदक

झुंझुनूं के  गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल की छात्रा रिताक्षी ने जम्मू में आयोजित 17वीं राष्ट्रीय वुशु चैम्पियनशीप में सब जूनियर 45 किग्रा में रजत पदक प्राप्त कर विद्यालय में लौटने पर जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया, एकेडमिक डॉयरेक्टर डॉ. शिखा सहाय व प्राचार्य रवि पूनियां ने स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मान किया। इस अवसर पर इंजी. ढूकिया ने खिलाड़ी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अन्य बच्चों को इनसे प्रेरणा लेने की बात कही। ढूकिया ने बताया कि यह विद्यालय शिक्षा के साथ सहशिक्षा व खेलकूद के क्षेत्र में भी बराबर की हिस्सेदारी रखते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास करता है। खिलाड़ी छात्रा ने अगली बार गोल्ड मेडल लाने का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया, राकेश झाझडिय़ा सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।