Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: रीतू चौधरी को स्कूटी, विज्ञान संकाय में रही अव्वल

Ritu Choudhary receives scooty under Kalibai scheme in Singanor

झुंझुनूं, झुंझुनूं जिले के सिंगनोर गांव की मेधावी छात्रा रीतू चौधरी को राज्य सरकार की कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत निःशुल्क स्कूटी प्रदान की गई है।

विज्ञान संकाय में रही थी अव्वल

रीतू ने सत्र 2021-22 में शहीद कर्नल जेपी जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, झुंझुनूं से 12वीं विज्ञान संकाय में टॉप किया था। उनकी प्रतिभा और मेहनत के चलते उन्हें यह सरकारी सम्मान मिला है।

🏍 स्कूटी योजना का उद्देश्य

जिला नोडल अधिकारी डॉ. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत हर साल उन छात्राओं को स्कूटी दी जाती है जो 12वीं कक्षा में श्रेष्ठ अंक लाने के साथ-साथ उच्च शिक्षा में भी निरंतर बेहतर प्रदर्शन कर रही होती हैं।

शिक्षाविद परिवार से हैं रीतू

रीतू चौधरी, शिक्षाविद डॉ. केएल गोदारा की पुत्री हैं, जो राजस्थान स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय शिक्षक महासंघ के जिलाध्यक्ष भी हैं। रीतू की सफलता से उनके परिवार, स्कूल और गांव में गर्व की लहर है।

क्षेत्रीय समाज का उत्साह

छात्रा को स्कूटी मिलने पर श्री राधेश्याम आर मोरारका महाविद्यालय के प्राचार्य सुरेंद्र सिंह न्योला, एसएनएमटी महिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रामकुमार सिंह, पूर्व सरपंच डॉ. हरिसिंह गोदारा, पत्रकार सुरेंद्र बांगड़वा, नीरज सैनी, राजेंद्र सिंह निर्बाण (दैनिक नवज्योति), फय्यूम कुरैशी सहित अनेक लोगों ने बधाई दी।

“रीतू की मेहनत और समर्पण हम सबके लिए प्रेरणा है। ऐसी छात्राएं समाज की असली पूंजी होती हैं।”
डॉ. रामस्वरूप जाखड़, प्राचार्य