झुंझुनूं। झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर स्थित सूचना केंद्र भवन के अधिग्रहण के विरोध में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के युवा मोर्चा ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर अरुण गर्ग को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
पार्टी के जिला युवा उपाध्यक्ष विक्रम रघुनाथपुरा ने कहा कि झुंझुनूं का सूचना केंद्र न सिर्फ एक शैक्षणिक केंद्र है, बल्कि यह छात्रों, प्रतियोगी परीक्षार्थियों, स्थानीय शिक्षकों और पत्रकारों के लिए ज्ञान का प्रमुख स्रोत बना हुआ है।
उन्होंने बताया कि –
यहां का वाचनालय और पुस्तकालय पिछले 30 वर्षों से सक्रिय है।
ग्रामीण इलाकों से आने वाले सैकड़ों छात्र यहां सुबह से शाम तक अध्ययन करते हैं।
यह भवन जिले के समस्त पत्रकारों का प्रमुख कार्यस्थल भी है।
प्रशासन द्वारा इस भवन को ACB न्यायालय के लिए अधिग्रहण करना न सिर्फ छात्रों की शिक्षा पर, बल्कि स्वतंत्र पत्रकारिता पर भी चोट है।
RLP ने सरकार से मांग की है कि:
ACB कोर्ट के लिए कोई वैकल्पिक भूमि आवंटित की जाए।
सूचना केंद्र भवन को यथावत बनाए रखा जाए।
छात्रों व पत्रकारों के भविष्य से समझौता न किया जाए।
पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि इस विषय पर तत्काल संज्ञान नहीं लिया गया, तो राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी आंदोलन की राह अपनाएगी और छात्रों व पत्रकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करेगी।