Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सड़क एवं परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला झुंझुनू दौरे पर

मंत्री ओला ने क्यामसर मे विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण,

झुंझुनू, सड़क एवं परिवहन मंत्री बिजेंद्र औला झुंझुनू दौरे पर है ।आज झुंझुनू विधानसभा के क्यामसर मे विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। क्यामसर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत कराने पर ग्रामीणों ने मंत्री बृजेंद्र ओला का नागरिक अभिनंदन भी किया। कार्यक्रम में मंत्री ओला ने ग्रामीणों से जनसंवाद भी किया और उनकी समस्याओं को भी सुना साथ ही समस्याओं पर सकारात्मक ग्रामीणों को आश्वासन दिया। कार्यक्रम में मंत्री ओल ने कहा कि राज्य सरकार आमजन के लिए बेहतर कार्य कर रही है।