Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

जसरापुर के पीपली स्टैंड के पास सड़क बनी दरिया

तेज बारिश होने के कारण

खेतड़ी, (वीजेन्द्र शर्मा)उपखंड के ग्राम पंचायत जसरापुर के पीपली स्टैंड गुढ़ा इंटरनेशनल स्कूल के पास बीती रात तेज बारिश होने के कारण जसरापुर से झुंझुनू सड़क तथा जसरापुर से चिड़ावा सड़क तथा ढ़ाणियो की ओर जाने वाली सड़क पर पानी का भराव होने के कारण स्कूल में पैदल जाने आने वाले छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बड़े वाहन तो पानी के भराव में से जैसे तैसे निकल जाते हैं लेकिन कई छोटे वाहन मोटरसाइकिल ,स्कूटी, साईकिल सवार पानी मे फिसल कर गिर जाते है जिससे चोट लगने का भय बना रहता है। इस अवसर पर राजेश कुमावत, सुरेश पटेल, प्रवीण भोजगड़िया, मनीराम , प्रमोद ठेकेदार, उमराव सिंह, रामअवतार छावनी, मुकेश कुमावत ,सतबीर सडुका, सवाई सिंह सांखला सहित ग्रामीणों ने पानी की निकासी की मांग की।