Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं की जेजेटी यूनिवर्सिटी में सड़क सुरक्षा व्याख्यान

JJTU Jhunjhunu students attend road safety awareness lecture with officials

झुंझुनूं श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी में लोक निर्माण विभाग के सहयोग से सड़क सुरक्षा जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम पर जोर देना रहा।

अधिकारियों ने दी विस्तृत जानकारी

इस अवसर पर सहायक अभियंता इंजीनियर रवीता पूनिया और इंजी. मितिक्षा वर्मा ने पावर पॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से छात्रों को सड़क सुरक्षा के महत्व, दुर्घटनाओं के कारणों और उनके निवारण के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट का नियमित उपयोग, सतर्क ड्राइविंग और यातायात नियमों का पालन ही दुर्घटनाओं को रोकने का सबसे बड़ा साधन है। वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि पूरे समाज की जिम्मेदारी है।

विश्वविद्यालय प्रशासन का दृष्टिकोण

जेजेटी यूनिवर्सिटी के प्रेजिडेंट डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल ने व्याख्यान को छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी और जागरूकता बढ़ाने वाला बताया। उन्होंने कहा कि युवाओं को जिम्मेदार नागरिक के रूप में आगे बढ़ना चाहिए।

कार्यक्रम का आयोजन और सहयोग

कार्यक्रम का शुभारंभ खेल निदेशक डॉ. अरुण कुमार और डॉ. उज्ज्वल ने अतिथियों का स्वागत कर किया। मंच संचालन डॉ. राम दर्शन फोगाट ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. धर्मेंद्र ने प्रस्तुत किया।

संयोजन में डॉ. उज्ज्वल, डॉ. केलापति पूनिया और डॉ. वसीम खान की भूमिका रही। इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ. अजीत कुमार, डॉ. अमन गुप्ता, डॉ. कंचन, डॉ. रामप्रताप सैनी, डॉ. इकराम कुरैशी और पीआरओ डॉ. रामनिवास सोनी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।