Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सड़क सुरक्षा पर सख्त हुए कलेक्टर, दी सख्त हिदायतें

Jhunjhunu collector orders strict road safety action meeting officials

कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने कहा — सड़क सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी

झुंझुनूं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों के तहत झुंझुनूं जिला प्रशासन ने सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कमर कस ली है।
जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने सभी विभागों को सड़क सुरक्षा को लेकर प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने और कड़ाई से लागू करने के निर्देश दिए हैं।


कलेक्ट्रेट में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में कलेक्टर ने हाल ही में हुई सड़क दुर्घटनाओं की गंभीरता को लेकर समीक्षा की।
उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि सड़क सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


अतिक्रमण, अवैध पार्किंग और ब्लैक स्पॉट पर कार्रवाई

डॉ. गर्ग ने निर्देश दिए कि शहर की सर्विस लेन से अतिक्रमण हटाया जाए, सड़क किनारे अवैध पार्किंग पर सख्ती हो और राजमार्गों पर अवैध कट्स को बंद किया जाए।
साथ ही टी-पॉइंट्स पर पर्याप्त रोशनी और साइनबोर्ड बदलने के निर्देश दिए।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को सभी पुराने व क्षतिग्रस्त साइनेज बदलने और तय मानकों के अनुसार स्पीड लिमिट बोर्ड लगाने को कहा गया।


स्कूल बसों पर मोबाइल नंबर लिखना अनिवार्य

शिक्षा विभाग को निर्देश दिए गए कि सभी स्कूल बसों के पीछे संस्था संचालक का मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से लिखा जाए,
ताकि आमजन लापरवाही या हादसे की सूचना तुरंत दे सकें।
कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि हर बस में परिचालक की उपस्थिति अनिवार्य होगी।


ड्रिंक एंड ड्राइव पर सख्त निगरानी

डॉ. गर्ग ने कहा कि टोल नाकों पर ब्रेथ एनालाइजर से जांच नियमित रूप से की जाए और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई हो।
उन्होंने पुलिस और परिवहन विभाग को संयुक्त रूप से सड़कों पर वाहन जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए।


शहरी क्षेत्रों में सफाई और दृश्यता पर फोकस

नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सड़कों के डिवाइडरों पर लगे पौधों की नियमित कटाई,
चौराहों की झाड़ियों की छंटाई और स्पीड ब्रेकरों की पेंटिंग कर दृश्यता सुधारी जाए।
उन्होंने कहा कि अवैध ढाबे, बोर्ड और होर्डिंग्स भी तत्काल हटाए जाएं।


भारी वाहनों पर निगरानी

शहरी क्षेत्र में निर्धारित समय के बाद भारी वाहनों के प्रवेश पर सख्त रोक लगाई जाएगी।
साथ ही ब्लैक स्पॉट्स के निवारण और बिना रिफ्लेक्टर टेप वाहनों पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।


बैठक में रहे अधिकारी उपस्थित

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय कुमार आर्य, एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत,
पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता एससी गुप्ता, आरएसआरडीसी प्रोजेक्ट डायरेक्टर पवन कुमार जैन,
सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, डीटीओ मोनू सिंह मीणा,
स्काउट सीईओ महेश कालावत, एपीआरओ विकास चाहर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने कहा —

“सड़क सुरक्षा में कोताही किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है।
सभी विभाग मिलकर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में ठोस कदम उठाएं।”