Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सीथल पंचायत सड़क घोटाला: झुंझुनू जिला परिषद की टीम पहुंची सड़क खोजने

Jhunjhunu villagers protest road scam, officials inspect missing road

सीथल पंचायत में सड़क केवल कागजों में बनी, धरातल पर नहीं!

झुंझुनूं झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी क्षेत्र की सीथल ग्राम पंचायत में कथित सड़क घोटाले का पर्दाफाश करने बुधवार को जिला परिषद की टीम ने मौके पर जाकर जांच की। अधिशासी अधिकारी महेंद्र सर्वा और जेटीए मनोज सहित अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया और ग्रामीणों के अनुसार अधिकारियो ने भी पाया कि उस स्थान पर पंचायत के रिकॉर्ड में दर्ज सड़क धरातल पर मौजूद ही नहीं है।

कागजों में बनी सड़क, धरातल पर गायब

जांच के दौरान खातियों की जोहड़ी से धर्मपाल जाखड़ के घर तक सड़क कागजों में बनी हुई दिखाई गई, लेकिन मौके पर उसका कोई अता-पता नहीं मिला। ग्रामीणों ने लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग की थी और आरटीआई सहित विभिन्न माध्यमों से घोटाले का खुलासा किया।

भुगतान भी कर दिया गया

ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत ने सड़क निर्माण कार्य केवल कागजों में दिखाकर संबंधित फर्म को भुगतान तक कर दिया। इस भ्रष्टाचार से नाराज लोगों ने हाल ही में कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन भी किया था।

ग्रामीणों का गुस्सा और चेतावनी

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने माना कि उस स्थान पर सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। ग्रामीणों और समाजसेवियों ने भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। साथ ही उनका कहना था कि टीम क्या रिपोर्ट देगी यह तो वह जाने लेकिन सही रिपोर्ट और कार्रवाई नहीं होने पर वह ऊपर तक जायेगे।

मौके पर रहे ग्रामीण और समाजसेवी

जांच के दौरान ग्रामीण मौजूद रहे। इनमें समाजसेवी मनोज महला, देवसेना प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर, केसरीपुरा चौधरी महताब, पूर्व पंच चंद्रभान मेघवाल, पूर्व जिला परिषद सदस्य राजीव गोरा, सहीराम, रामेश्वर, दयाराम, प्रदीप शर्मा, सचिन महला, अमर सिंह महला सहित कई लोग शामिल थे।