झुंझुनूं, सीकर के लिए फिर से शुरू हुई आवागमन सुविधा
झुंझुनूं, काजड़ा गांव में एक नई शुरुआत हुई जब कोरोना काल से बंद पड़ी राजस्थान रोडवेज बस सेवा को फिर से शुरू किया गया। ग्रामीणों ने बस स्टैंड पर इकट्ठा होकर स्वागत किया और रोडवेज प्रशासन का आभार जताया।
नई समय-सारिणी
- काजड़ा से झुंझुनूं: दोपहर 2:30 बजे
- झुंझुनूं से काजड़ा: दोपहर 12:50 बजे
- सीकर से काजड़ा: सुबह 11 बजे रवाना होने वाली बस अब काजड़ा पहुंचेगी।
राजनीतिक पहल ने दिलाया लाभ
भाजपा नेता राजेश दहिया की पहल पर यह सेवा बहाल हुई। उन्होंने बताया कि लगातार रोडवेज प्रबंधन से संपर्क करने के बाद ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए यह निर्णय लिया गया।
स्थानीय प्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की प्रतिक्रिया
विक्रम सुशील शर्मा ने इसे गांव के लिए बड़ी उपलब्धि बताया।
पंच प्रतिनिधि पवन चनेजा ने कहा कि विद्यार्थी, बुजुर्ग और दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
गांव के लोगों में खुशी की लहर
इस मौके पर ओमप्रकाश शर्मा, भगवती प्रसाद चंदेलिया, पवन गुर्जर, नाहर सिंह शेखावत, सुभाष खेड़लिया, कृष्ण खेड़लिया, संजय कुमावत, धर्मसिंह शेखावत सहित कई गणमान्य ग्रामीण मौजूद रहे।
सिर्फ परिवहन नहीं, विकास की दिशा में कदम
ग्रामीणों ने कहा कि इस सेवा से:
- स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं को राहत
- बुजुर्गों और बीमार लोगों को इलाज में सुविधा
- सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा