ककराना/भरत सिंह कटारिया किशोरपुरा गांव के लोगों के लिए वर्षों पुरानी मांग आखिरकार पूरी हो गई। गुरुवार को किशोरपुरा से जयपुर के लिए रोडवेज बस सेवा की शुरुआत हुई, जिससे गांव में खुशी का माहौल रहा।
ग्रामीणों ने किया स्वागत
बस के पहले दिन ग्रामीणों ने चालक और परिचालक का पारंपरिक स्वागत किया और मिठाई बांटकर खुशी जताई। पूर्व सरपंच प्रतिनिधि सुधीर मीणा, सरपंच मोहनलाल, और कई गणमान्य ग्रामीण इस मौके पर उपस्थित रहे।
बस रूट और समय
युवा नेता पंकज मीणा ने बताया कि यह बस विद्याधर नगर डिपो (जयपुर) से रोजाना सुबह 10:30 बजे रवाना होकर चौमू, सामोद, अजीतगढ़, थोई, चला, गुहाला, ताल स्टैंड से होते हुए मावता, जहाज, खोह, गुड़ा, पोंख, किशोरपुरा मोड़, चोफुल्या और मोरिंडा होते हुए किशोरपुरा दोपहर 2:15 बजे पहुंचेगी।
इसके बाद किशोरपुरा से बस दोपहर 3:15 बजे जयपुर के लिए वापस रवाना होगी।
जनप्रतिनिधियों को दिया धन्यवाद
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा तथा उनके पीएसओ देवेंद्र सिंह का आभार जताते हुए ग्रामीणों ने कहा कि अब गांव प्रतिदिन जयपुर से सीधे जुड़ गया है, जिससे छात्रों, व्यापारियों और नौकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
मौके पर मौजूद प्रमुख लोग
चामुंडा माता के पूर्व प्रतिनिधि सुधीर कुमार मीणा, राजेश खटाणा, देवेंद्र सिंह शेखावत, बाबूलाल मेघवाल, महेश सैनी, राजू जांगिड़, कर्ण सिंह, दिलीप सिंह शेखावत, श्रीराम कुमावत, वीरेंद्र मेघवाल सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।