Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

रोडवेज बोलेरो व मोटरसाइकिल की टक्कर में 3 घायल

झुंझुनूं-सिंघाना सडक़ मार्ग पर

सिंघाना, झुंझुनूं-सिंघाना सडक़ मार्ग पर पचेरी बड़ी के पास आज बुधवार को रोडवेज बोलेरो व मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। हादसे में तीन युवक घायल हो गये। तीनों युवकों को झुंझुनूं रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार सिंघाना से नारनौल की तरफ जा रही राजस्थान रोडवेज व सामने से आ रही बोलेरो की टक्कर हो गई। हादसे में संदीप पुत्र मनीराम निवासी हुक्मा की ढाणी, पवन पुत्र धर्मपाल व विजय पुत्र सुरेश निवासी भैसावता खुर्द घायल हो गये। जिनको 108 एंबुलेंस के चालक सुरेंद्र व ईएमटी सुधीर मौके पर पहुंचकर सिंघाना अस्पताल लेकर आए। जहां पर प्राथमिक उपचार करके तीनों को झुंझुनूं रेफर कर दिया गया।