Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल में रोबोटिक्स की कार्यशाला का आयोजन

झुंझुनू, जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल में रोबोटिक्स की तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। संस्थान निदेशक निर्मल कालेर ने बताया कि गुरुग्राम से आए रोबोटिक्स विशेषज्ञ कुलदीप सिंह मान के निर्देशन में बच्चों ने रोबोटिक्स के गुर सीखे इस कार्य में स्कूल के बच्चों की तकनीकी टीम से भाविन,दीपक, जयवीर, रक्षित, प्रिंस, उदय, उज्ज्वल व निखिल ने अपना विशेष योगदान दिया। इस विशेष कार्यशाला में कक्षा 4 से 8 तक के बच्चों ने भाग लिया ।संस्थान में वर्ष भर रोबोटिक्स की नियमित कक्षाएँ लगाई जाती हँ। साथ ही बच्चों ने अलग अलग प्रकार के रोबोट बना कर दिखाए।इस अवसर पर प्रिंस इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ०जी० एल० कालेर ने बताया कि भविष्य रोबोटिक्स का है ।इस तकनीक को विभिन्न क्षेत्रों में अपनाया जा रहा है।संस्थान ऐसे नवाचारों से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है ।इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रधानाचार्य महेन्द्र सैनी व सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।