Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

रोगों के लिए औषधि का कार्य करता है योग – योगाचार्य मनोज कुमार

खौंह में योग शिविर में साधको को योगाभ्यास करवाते योगाचार्य मनोज कुमार ।
खौंह में योग शिविर में साधको को योगाभ्यास करवाते योगाचार्य मनोज कुमार ।

बाघोली, मणकसास के खौह में पतंजली योग पीठ हरिद्वार के योग प्रचारक प्रकल्प के तत्वाधान में पाँच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ योग गुरू बाबा रामदेव के शिष्य योगाचार्य मनोज कुमार ने किया। शिविर के आयोजक शंकरसिंह ने बताया कि शिविर में साधकों योगाभ्यास करवाते हुए कहा कि योग सभी प्रकार के रोगों के लिए औषधि के रूप में कार्य करता है। उन्होने मोटापा, शुगर, जोड़ो के दर्द, बीपी होना, कब्ज जैसे अनेक रोगो से ग्रसित लोगो को योग के माध्यम से पूर्ण स्वास्थ्य प्राप्त करने का मार्ग बताया। शिविर में रूड़ाराम, बजरंग सिंह, महिपाल, पवन, दयानंद, कैलास, जयराम, रामकरण, विद्याकंवर, अंतरकंवर, गुलाब कंवर, किरण, भारती, अंकिता, मनू, कान सिंह, घासीराम सहीत अनेक लोग उपस्थित थे।