Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

रोहतक के सरजीत ने जीता कुश्ती दंगल का मुकाबला

पौंख बगीची में जयराम दास बाबा के मेले में दाव पेंच दिखाते पहलवान
पौंख बगीची में जयराम दास बाबा के मेले में दाव पेंच दिखाते पहलवान

बाघोली, पौंख के बगीची में जयराम दास बाबा के मेले में मंगलवार को कुश्मी दंगल का आयोजन हुआ। जिसमें हरियाणा, राजस्थान,दिल्ली व आस पास के पहलवानों ने कुश्ती दंगल में रोमाचंक मुकाबले दिखाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया । कुश्ती 50 रू से लेकर 3100 रू तक हुई। 2100 रू की कुश्ती राकेश पापड़ा के बीच बराबर रही। अन्तिम कुश्ती रोहतक के सरजीत व रामकुमारपुरा के राहुल के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। जिसमें दाव पेंच लड़ाते हुए रोहतक के पहलवान सरजीत ने कुश्ती दंगल जीत लिया। विजेता पहलवानो ने मेला कमेटी की ओर से नगद पुरस्कार देकर पहलवानों व कोच लीलाधर खरीटा पापड़ा को सम्मान्ति किया। इस दोरान रामसिंह, राजेशनायक, गुलाबचन्द ,गोकुल महाराज, कुलदीप, बजरंग सहीत दर्जनों कार्यक्रर्ता मौजुद थे।