मण्ड्रेला (झुंझुनूं), राजस्थान पुलिस के ऑपरेशन रोमियो अभियान के तहत आज मण्ड्रेला कस्बे में एक मनचले युवक को कॉलेज छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
कॉलेज गेट पर कर रहा था घात
पुलिस थाना मण्ड्रेला के हेड कांस्टेबल पारसराम आज अपने जाप्ते के साथ कन्या महाविद्यालय चिडावा रोड क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान कॉलेज से बीएड परीक्षा देकर लौट रही छात्राओं ने शिकायत की कि एक युवक उन्हें बार-बार परेशान कर रहा है।
छात्राओं ने बताया कि युवक पिकअप वाहन में बैठकर रोड किनारे छात्राओं को घूर रहा था और पीछा कर रहा था।
मौके से ही किया गिरफ्तार
पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर कार्रवाई करते हुए युवक को पकड़ा और शांति भंग करने के आरोप में हिरासत में ले लिया। उसकी पिकअप गाड़ी को मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) के तहत जब्त किया गया है।
आरोपी की पहचान
गिरफ्तार युवक की पहचान गोविन्द [राजपूत ] पुत्र समुन्द्र सिंह (22 वर्ष) निवासी चांदगोठी, थाना हमीरवास के रूप में हुई है। कॉलेज आने-जाने वाली लड़कियों को परेशान कर रहा था।
ऑपरेशन रोमियो में सख्त रुख
पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन रोमियो के तहत ऐसी हरकत करने वालों पर सख्त नजर रखी जा रही है।