Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), शख्सियत

रोशन जांगिड़ को मिली पीएचडी की उपाधि

सूरजगढ़. रोशन जांगिड़ निवासी सूरजगढ़ ने श्री झाबरमल टीबड़ेवाल विश्वविद्यालय से माध्यमिक स्तर के अध्येताओं के व्यक्तित्व, आकांक्षा स्तर एवं मूल्यों पर विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों के प्रभाव का अध्ययन विषय पर शौध कार्य पूर्ण किया। रोशन जांगिड़ ने शौध कार्य डॉ. महेश शर्मा के निर्देशन में पुरा किया इसका श्रेय अपने माता पिता व परिवार को दिया।