उदयपुरवाटी में देशभक्ति का उमड़ा जज़्बा
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं), कस्बे में रविवार शाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा भव्य पथ संचलन आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान से हुई, जहाँ से स्वयंसेवकों ने अनुशासित पंक्तियों में मार्च शुरू किया।
शहर के मुख्य मार्गों पर पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत
पथ संचलन पांच बत्ती, बिछात, गोपीनाथ जी मंदिर, पोस्ट ऑफिस, बस स्टैंड, शाकंभरी गेट, पुलिस थाना, घूम चक्कर, नई सब्जी मंडी, चुंगी नंबर 3, जांगिड़ कॉलोनी, टिंटेड़ा होते हुए निकाला गया।
हर स्थान पर नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया, जिससे पूरा नगर देशभक्ति से गूंज उठा।
पूर्व भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गीदाराम सैनी, राधा सैनी, आयुष सैनी सहित कई कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाकर स्वयंसेवकों का अभिनंदन किया।
स्वयंसेवकों का अनुशासन बना आकर्षण का केंद्र
दंड के साथ कदम से कदम मिलाते स्वयंसेवकों की अनुशासित चाल ने लोगों का ध्यान खींचा।
सैकड़ों स्वयंसेवक राष्ट्रघोष के साथ पथ संचलन में शामिल हुए।
प्रमुख उपस्थितिजन
इस अवसर पर खंड संघ चालक शंकर लाल सैनी, जिला कार्यवाह गंगाराम मोर्य, प्रांत सेवा प्रमुख सूर्य प्रकाश, सीबीईईओ महेंद्र सैनी, बागोली सरपंच जतन किशोर सैनी,
महेश सैनी, मदन लाल सैनी, कुबेर सिंह शेखावत, द्वारका प्रसाद जांगिड़, रोहित कुमावत सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
स्थानीय नागरिकों ने जताई खुशी
स्थानीय नागरिकों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से एकता, अनुशासन और देशभक्ति की भावना मजबूत होती है।
पथ संचलन के बाद स्वयंसेवक संघ स्थल पर एकत्रित हुए, जहाँ प्रांत सेवा प्रमुख सूर्य प्रकाश ने संगठन की भूमिका पर विचार व्यक्त किए।