Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

संघ का विराट पथ संचलन, 1108 स्वयंसेवकों की अनुशासित सहभागिता

RSS volunteers march in disciplined path sanchalan at Chidawa

चिड़ावा (मनीष शर्मा)। रविवार को चिड़ावा शहर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा आयोजित विराट पथ संचलन ने पूरे नगर को राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और सांस्कृतिक चेतना के रंग में रंग दिया।
डालमिया खेल मैदान से शुरू हुए इस संचलन में 1108 से अधिक स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश, घोष और अनुशासित पंक्तियों में भागीदारी निभाई।

ध्वजारोहण व राष्ट्रगीत से हुई शुरुआत

वार्षिक आयोजन की शुरुआत दोपहर 3:15 बजे ध्वजारोहण के साथ हुई। राष्ट्रगीत के स्वर गूंजते ही मैदान और आसपास का वातावरण देशभक्ति से भर गया।

बौद्धिक में संघ के सामाजिक उद्देश्यों पर प्रकाश

कार्यक्रम में गौ सेवा गतिविधि के प्रांत प्रमुख मोहन सिंह ने बौद्धिक प्रस्तुति दी।
उन्होंने कहा कि

  • पर्यावरण संरक्षण,
  • सामाजिक समरसता,
  • नागरिक कर्तव्य,
  • सांस्कृतिक पहचान,
  • कुटुंब प्रबोधन

ये पांच क्षेत्र समाज को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने की नींव हैं।

संघ नेतृत्व की गरिमामयी उपस्थिति

आयोजन का संचालन विभाग संघचालक अशोक सिंह ने किया।
इस अवसर पर जिला दायित्वधारी अनिल गुप्ता और संदीप शर्मा भी मंच पर उपस्थित रहे। वक्ताओं ने अनुशासन, सहभागिता और राष्ट्रीय चरित्र निर्माण के महत्व पर बल दिया।

शहर के प्रमुख मार्गों से निकला संचलन

शाम 4:15 बजे पथ संचलन प्रारंभ हुआ। स्वयंसेवक दंड धारण कर अनुशासित पंक्तियों में
झुंझुनूं बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, लाल कोठी, ग्रेटर कृष्ण फार्म हाउस, चुंगी चौकी, कल्याण प्रभु मंदिर परिक्रमा, विवेकानंद चौक, कबूतर खाना मार्ग से होते हुए पुनः डालमिया खेल मैदान पहुंचे।

45 से अधिक स्थानों पर पुष्पवर्षा

नगरवासियों ने पथ संचलन का 45 से अधिक स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
बच्चे, महिलाएं, व्यापारी और राहगीर हाथ जोड़कर स्वयंसेवकों का अभिनंदन करते नजर आए। पूरे मार्ग पर उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।

शांतिपूर्ण आयोजन, प्रशासन का सहयोग

पूरा आयोजन शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।
स्थानीय प्रशासन, पुलिस और नागरिक स्वयंसेवकों ने यातायात व भीड़ प्रबंधन में अहम भूमिका निभाई। संघ की ओर से चाय, पानी और अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई।

सहयोगियों के प्रति आभार

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, नगर चिड़ावा ने आयोजन में सहयोग देने वाले
व्यापारियों, प्रशासन, पुलिस और स्वयंसेवकों का आभार जताया।
संघ ने कहा कि ऐसे आयोजन राष्ट्रभक्ति को मजबूत करते हैं और समाज को संगठित रूप से आगे बढ़ने की प्रेरणा देते रहेंगे।