सावन मास में इस्लामपुर के शिवालय में हुआ धार्मिक आयोजन
इस्लामपुर (झुंझुनूं), सावन मास के पावन अवसर पर कस्बे के वार्ड नं. 4 सांखला कॉलोनी स्थित इच्छा पूर्ण हनुमान मंदिर एवं मातृ पितृ देवो भव शिवालय में नीरेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक गुरुवार को श्रद्धा और विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ।
वैदिक मंत्रोच्चार से गूंजा मंदिर परिसर
पूजन कार्यक्रम आचार्य शैलेश शास्त्री और पंडित रविकांत शर्मा के सान्निध्य में संपन्न हुआ। आचार्यों ने वैदिक मंत्रों के साथ पूर्ण विधि-विधान से शिवलिंग का रुद्राभिषेक करवाया।
शिव परिवार का श्रृंगार व आरती
रुद्राभिषेक के उपरांत शिव परिवार का श्रृंगार किया गया, आरती उतारी गई और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। आयोजन में स्थानीय श्रद्धालुओं सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे शामिल हुए।
भक्तिमय माहौल में गूंजे ‘हर हर महादेव’
पूरे मंदिर परिसर में ‘हर हर महादेव’ के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर पहुंचकर पूजन-अर्चन में लगे रहे।