Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

इस्लामपुर में नीरेश्वर महादेव का हुआ रुद्राभिषेक, 8 वर्षीय यशस्वी बनी सेवा भावना की मिसाल

जल कलश, त्रिशूल, साक्षी गोपाल की हुई स्थापना

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के इस्लामपुर कस्बे के वार्ड नंबर 4 सांखला कॉलोनी में स्थित मातृ – पितृ देवो भव शिवालय एवं मनोकामना पूर्ण बालाजी मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा उपरांत की प्रथम महाशिवरात्रि का पर्व होने के चलते कलश, त्रिशूल, साक्षी गोपाल इत्यादि की विधिवत रूप से पूजा उपरांत स्थापना की गई । आचार्य रविकांत शर्मा, शैलेश शास्त्री एवं रामवतार शर्मा द्वारा दोपहर को नीरेश्वर महादेव का मंत्रोचारण के साथ विधिवत रूप से रुद्राभिषेक किया गया। रुद्राभिषेक उपरांत शिव परिवार, मां दुर्गा, बालाजी का फूलो से विशेष श्रृंगार कर प्रसाद वितरण किया गया । इस अवसर पर मंदिर पुजारी हेमन्त योगी, छोटू राम सैनी, अनिल सैनी, महेश सैनी, पूर्व वार्ड पंच ताराचंद सैनी, अमर सिंह कुमावत, संपत सैनी, विनोद गुप्ता सहित बड़ी संख्या में मातृ शक्ति की उपस्थिति रही। वही बता दें कि मंदिर निर्माण उपरांत से ही 8 वर्षीय यशस्वी सैनी की मंदिर सेवा कार्य में सराहनीय भूमिका रही है जिसके चलते इतनी कम उम्र की बच्ची में धार्मिक भावना देखकर मंदिर पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं ने इसे खूब सराहा।