Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

इस्लामपुर में महाशिवरात्रि पर नीरेश्वर महादेव का होगा रुद्राभिषेक

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के इस्लामपुर कस्बे के वार्ड नंबर 4 सांखला कॉलोनी में स्थित मातृ – पितृ देवो भव शिवालय एवं मनोकामना पूर्ण बालाजी मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा उपरांत यह प्रथम महाशिवरात्रि का पर्व है जिसके चलते आचार्य रविकांत शर्मा एवं शैलेश शास्त्री द्वारा कलश, त्रिशूल, साक्षी गोपाल इत्यादि की विधिवत रूप से पूजा उपरांत स्थापना की जाएगी। दोपहर को नीरेश्वर महादेव का मंत्रोचारण के साथ विधिवत रूप से रुद्राभिषेक किया जाएगा। रुद्राभिषेक उपरांत शिव परिवार, मां दुर्गा, बालाजी का फूलो से विशेष श्रृंगार कर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा।