Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

स्टेट ब्रांड एंबेसडर डॉ रूमा देवी कल आएंगी झुंझुनूं, महिलाओं संग होगा संवाद

Ruma Devi to interact with women at empowerment event in Jhunjhunu

झुंझुनूं महिला सशक्तिकरण की प्रतीक और राजीविका की स्टेट ब्रांड एंबेसडर डॉ. रूमा देवी 13 नवंबर को झुंझुनूं पहुंचेंगी।
उनकी अगुवाई में महिला सशक्तिकरण पर जिला स्तरीय संवाद कार्यक्रम सूचना केंद्र सभागार में आयोजित किया जाएगा।

यह आयोजन राजस्थान ग्रामीण विकास परिषद और रूमा देवी फाउंडेशन के सहयोग से किया जा रहा है।


महिलाओं से होगा सीधा संवाद

कार्यक्रम के दौरान डॉ. रूमा देवी महिलाओं से व्यक्तिगत रूप से संवाद करेंगी।
वे उनके संघर्ष, जीवन अनुभव और आजीविका संबंधी कहानियां सुनेंगी और उन्हें आत्मनिर्भर बनने एवं उद्यमशीलता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगी।

रूमा देवी स्थानीय महिलाओं को बताएंगी कि कैसे अपने हुनर को पहचानकर उसे स्वरोजगार और बाजार से जोड़ा जा सकता है


हुनर और नवाचार पर चर्चा

संवाद में महिलाएं ब्रांडिंग, पैकेजिंग और मार्केटिंग से जुड़ी अपनी चुनौतियों को साझा करेंगी और नवाचार के नए सुझाव भी देंगी।

इस अवसर पर राजसखी कार्यक्रम के तहत बने उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिनमें खाद्य सामग्री, वस्त्र, हस्तशिल्प और घरेलू उपयोग की चीजें शामिल होंगी।


रूमा देवी: ग्रामीण महिलाओं की प्रेरणा

डॉ. रूमा देवी को राष्ट्रपति अवॉर्ड मिल चुका है और वे हार्वर्ड स्पीकर के रूप में अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी अपनी बात रख चुकी हैं।
उनका लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को स्वावलंबी, सशक्त और उद्यमशील बनाना है।