Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

भाजपा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के झुंझुनू में आगमन की सूचना अफवाह

झुंझुनू, भारतीय जनता पार्टी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गृह मंत्री भारत सरकार अमित शाह एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के झुंझुनू आगमन की सूचना पूर्णता अफवाह है। जानकारी देते हुए भाजपा जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा ने बताया कि अनेक प्रकार से सोशल मीडिया, पंपलेट व बैनरों के माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्री भारत सरकार अमित शाह एवं रक्षा मंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह सहित अनेक नेताओं के आगामी 14 व 15 जनवरी को उदयपुरवाटी विधानसभा के वाडियानाला ग्राम में आने की सूचनाएं प्रसारित हो रही है जोकि पूर्ण तह गलत है। शर्मा ने बताया कि इस प्रकार की कोई भी सूचना पार्टी द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष व जिला प्रशासन को नहीं दी गई है। भारतीय जनता पार्टी झुंझुनू इस सूचना का पूर्णतः खंडन करती है।