झुंझुनू, राजस्थान दिवस की उपलक्ष्य में ‘ रन फॉर फिट राजस्थान ‘ का आयोजन स्वर्ण जयंती स्टेडियम में किया गया। यहां युवाओं को स्वस्थ रहने की शपथ दिलाई गई और स्वास्थ्य के प्रति परिवार जनों और आसपास के लोगों को जागरूक करने की भी शपथ दिलवाई गई । इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश तेतरवाल, नगर परिषद आयुक्त दिलीप पूनिया , पर्यटन विभाग के उपनिदेशक देवेंद्र चौधरी , जिला खेल अधिकारी राजेश ओला मौजूद रहे।
झुंझुनू में हुआ ‘ रन फॉर फिट राजस्थान ‘ का आयोजन
