Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

एस.एम.टी.आई. बगड़ में कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन

बगड, शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान एवं बगड इंस्टीट्यूट फॉर ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स के संयुक्त तत्वाधान में कौशल दीक्षान्त समारोह 2024 का आयोजन किया गया। आई.टी.आई. अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण महानिदेशायलय, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर तकनीकी शिक्षा 2024 के लिए कौशल दीक्षान्त समारोह, नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है जिसकी निरंतरता में संस्थान स्तर पर 2024 की मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण हुए प्रशिक्षणाथियों को एन.टी.सी./एन.सी.आई.सी. अंकतालिका एवं प्रमाण-पत्र वितरित किये गये।

अधीक्षक ने प्रशिक्षणार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देते हुऐ,तकनीकी शिक्षा में रोजगार की अपार संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर बगड़ आई.टी.ओ.टी. प्राचार्य, कुम्भाराम, केएमपीसी प्राचार्य, डॉ. विवेक कौशिक, नवीन कुमार सैनी, बाबूलाल सैनी व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।