Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

एस एस मोदी विद्या विहार झुंझुनूं में निबंध प्रतियोगिता आयोजित

जिला मुख्यालय स्थित एस एस मोदी विद्या विहार में टाटा बिल्डींग की ओर से निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय ‘महात्मा गांधी की आधुनिक भारत के बारे में सोच’ था। प्रतियोगिता संयोजक रजनीश मित्तल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 90 विद्यार्थियों ने उत्साहित होकर अपने भाव निबंध के माध्यम से प्रस्तुत किये। प्राचार्य अरविंद त्रिपाठी ने प्रार्थना सभा में प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली रक्षिता व कोमल को स्वर्ण पदक, द्वितीय स्थान पर रही आरूषि तथा तनिशा को रजत पदक और तृतीय स्थान पर लक्ष्य व कशिश रहे जिन्हें ताम्र पदक से पुरस्कृत किया गया तथा बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। मुम्बई प्रवासी ट्रस्टी शशिकांत मोदी, रिषी बरासिया, प्रेमलता मोदी, गिलूराम मोदी व विद्यालय समन्वयक मनीष अग्रवाल ने विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।