Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सात दिवसीय शिविर का पथ संचलन के साथ समापन

स्वयंसेवक संघ द्वारा

सूरजगढ़,[के के गांधी ] स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर का सोमवार को पथ संचलन के साथ समापन किया गया। कस्बे के पालीराम बृजलाल सीनियर सैकंडरी स्कूल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्राथमिक शिविर में स्वयंसेवकों को आत्मरक्षा व राष्ट्रवाद के बारे में बताया। समापन पर बरासिया कॉलेज से नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए पाली राम ब्रजलाल स्कूल तक पथ संचलन निकाला गया। समारोह में मुख्य अतिथि विभाग कार्यवाह मानसिंह, जिला कार्यवाह धर्मेंद्र सिंह, जिला सह कार्यवाह प्रभु दयाल, एडवोकेट विधायक सुभाष पूनिया समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।