Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सचिन यादव का सिविल सर्विसेज में हुआ चयन

ढाणी सिहोडिय़ा के

सिंघाना, [नरेंद्र स्वामी] निकवर्ती गांव ढाणी सिहोडिय़ा तन डुमोली खुर्द के सचिन यादव ने सिविल सर्विसेज यूपीएसई की परीक्षा उर्तीण कर गांव का नाम रोशन किया। हरपाल यादव ने बताया कि सचिन यादव पुत्र अमर सिंह ने सिविल सर्विसेज में ऑल इंडिया में 296वीं रैंक प्राप्त की। सचिन के पिता आईटीबीपी में कार्यरत है। सचिन यादव ने नियमित समयानूसार अध्यन कर यह मुकाम हासिल किया गया। इससे पूर्व सचिन यादव ने आईईएस की भी परीक्षा उर्तिण कर रखी है जिसकी अभी ज्योइनिंग नहीं आई।