Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सड़क हादसे में दो घायल

जाखोद रोड पर राजवीरपुरा गांव के पास

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] जाखोद रोड पर राजवीरपुरा गांव के पास आज रविवार शाम को एक बोलेरो गाडी ने एक बाइक को टक्कर मार दी जिसमे बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर जीवन ज्योति रक्षा समिति सदस्य मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। घायल युवक पारसनगर के नविन मेघवाल व पवन मेघवाल है जो परिजनों के साथ राजवीरपुरा में बहन के लिए लड़का देखने आये थे इसी दौरान वापस जाते समय वो हादसे का शिकार हो गए। सरकारी असपताल में दोनों जनो की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सको ने दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनू के बीडीके अस्पताल रैफर कर दिया। वही घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों व उनके परिजनों से मामले की जानकारी ली। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया तो वहां पर एक बोलेरो गाड़ी और बाइक क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली जिन्हे पुलिस जब्त कर थाने ले आई।