Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सडक़ हादसे में एक की मौत

बाघोली गांव  के रामनगर के पास मंगलवार देर रात्री को बाईक पर नीमकाथाना से बाघोली आते समय रामनगर के पास बाईक अनियंत्रित होकर सडक़ के किनारे गिर जाने से बाघोली के अलताफ पुत्र उस्तम कांजी उम्र 15  वर्ष की अन्दुरूनी चोट आने से मौके पर ही मोत हो गई। दूसरा व्यक्तिघायल हो गया। घायल को होश आने पर घर पर फ़ोन  कर घटना की जानकारी दी। मृतक के परिजन मोके पर पहुंकर शव को घर पर ले आये और घायल को अस्पताल मे भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार नीमकाथाना में सावा करके वापस बाघोली आ रहे थे। दूसरा व्यक्ति घायल मृतक का रिस्तेदारी में फूफा लगता है। शव को बुधवार को बाघोली कब्रस्तान में दफना दिया गया। परिजनों का पोते व बेटे को देखकर दादा-दादी व मा-बाप का बुरा हाल हो गया।