Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सड़क हादसे में हुई एक की मौत

चिड़ावा से आज के दो समाचार

चिड़ावा [रमेश रामावत ] बीती शाम दो युवक बाइक से सूरजगढ़ से चिड़ावा की तरफ आ रहे थे इस दौरान सूरजगढ़ रोड पर बाइक के सामने अचानक पशुधन आने से हादसा हो गया जिसमे एक युवक की मौत हो गई। घायल को एम्बुलेंस के द्वारा चिड़ावा गवर्मेन्ट हॉस्पिटल लाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान घनश्याम कुमावत पुत्र रामस्वरूप कुमावत निवासी रघुनाथगढ़, थाना दादिया जिला सीकर के रूप में हुई है । हादसे में घायल दूसरे युवक को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गईं। मृतक घयनश्याम की डैड बॉडी परिजनों को दे दी गई। इस बारे में मृतक के परजिनों की तरफ से किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं कराया गया। वही चिड़ावा कस्बे में स्थित पदम श्री गुरु हनुमान व्यामशाला में आज 64 वी 17 – 19 वर्षीय छात्र वर्ग की राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आज शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह में जिला कलेक्टर रवि जैन, पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारियों ने शिरकत की। गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में 38 टीमों के 600 पहलवान भाग ले रहे हैं।