Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सडक़ हादसे में मुतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने का कलेक्टर को भेजा ज्ञापन

बाघोली गांव  में खानेड़ी मोहल्ले के वार्ड 10 के सडक़ दुर्घटना में मृतक अल्ताफ पुत्र रूस्तम काजी उम्र 15 वर्ष  का  पिछले दिनों दर्दनाक मोत हो गई थी। मुतक के पिता व दादा की आर्थिक स्थित अत्यन्त कमजोर है। दुर्घटना कारित करने वाले वाहन का पता अभी  तक नही लगा है। तथा न ही मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी गई है। पूर्व तहसीलदार मंगलचन्दसैनी ने ज्ञापन में बताया कि मैने स्वयं भू अभिलेख निरिक्षक को 20-4-18 को मोबाईल पर अवगत कराया था लेकिन राजस्व ऐजेंसी द्वारा सहायता सम्बन्धी प्रस्ताव अभी  तक नही भिजवाया गया है। एक अहसाय व गरीब परिवार को मुख्य मंत्री कोष से तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग जिला कलेक्टर दिनेश यादव से की है।