Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

सड़क के बीचो-बीच डाले गए पत्थरों पर चढकर गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त

बड़ा हादसा होने से टला

सूरजगढ [के के गाँधी] पिलोद गांव में सड़क पर पड़े पत्थरों पर चढ़कर एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में चालक को मामूली चोटे आई जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात बिसनपुरा तन जाखोद निवासी पवन कुमार अपनी गाड़ी से लोहारू से सूरजगढ़ की तरफ आ रहा था। पिलोद चेक पोस्ट पर पहुंचा तो सड़क के बीचो-बीच पड़े पत्थरों पर चढने से गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हादसे के बाद जमा हुए ग्रामीणों ने बताया चेक पोस्ट पर बैठने वाले अधिकारी रात में वाहन चालकों को परेशान करते हैं अवैध वसूली के चक्कर में सड़क के बीचो बीच पत्थर डाल देते हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है चेक पोस्ट अधिकारी दिन में तो मौजूद रहते हैं रात में प्राइवेट लोगों को छोड़कर अपने घर चले जाते हैं जो रात भर वाहन चालकों से अवैध वसूली व उनके साथ बदसलूकी करते हैं। मामले को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया इस मौके पर पूर्व सरपंच रोहिताश गोठवाल मोनू शेखावत रामचंद्र तानान विजय सिंह पवन कुमार मामन सिंह सहित सैंकडो की संख्या मे ग्रामीण मौजूद थे।