Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

सड़क निर्माण में नाले लगाने को लेकर उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

बुहाना[सुरेंद्र डैला ] उपखंड के मेमदावाली ढाणी तन बनवास के ग्रामीण स्टेट हाईवे 13 की बन रही नई सड़क के नीचे नाली बनवाने की मांग को लेकर सोमवार को उपखंड अधिकारी नरेश सिंह तवर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में युवा कांग्रेस मनफूल डैला ने बताया की स्टेट हाईवे 13 कि बन रही नई सड़क के नीचे नाली नहीं छोड़ने पर बरसात का सारा पानी ढाणी में इकट्ठा हो रहा है पहले जब सड़क का निर्माण किया गया था तो सड़क के नीचे नाली का निर्माण किया गया। जिससे बरसात का पानी जमा नहीं हो रहा था अब ठेकेदार अपनी मनमर्जी के अनुसार नाली का निर्माण नहीं करवा रहा है