Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), धर्म कर्म

साध्वी राम बन्नासा ने किया श्री गौपाल गौशाला का अवलोकन

गौसेवा की सुन्दर व्यवस्था देखकर की भूरी-भूरी प्रसंशा

झुंझुनूं , छावसरी से साध्वी श्री राम बन्ना सा ने श्री गौपाल गौशाला का मंगलवार को अवलोकन किया। विदित है कि साध्वी श्री राम बन्ना सा बच्चों की शिक्षा प्रति जागरुकता दिखाते हुए छावसरी में एक शिक्षण संस्थान श्री राम बन्नासा इंटरनेशनल स्कूल का संचालन भी किया जा रहा है। साध्वी श्री राम बन्ना सा ने श्री गौपाल गौशाला का अवलोकन करते हुए उन्होने अपने हाथो से गौवंश को हरा चारा एवं गुड़ भी खिलाया। साध्वी श्री राम बन्ना सा ने श्री गौपाल गौशाला प्रबन्घ समिति की गौसेवा की सुन्दर व्यवस्था देखकर भूरी-भूरी प्रसंशा की। गौशाला प्रबन्ध समिति द्वारा साध्वी श्री राम बन्ना सा का गौमाता का प्रतीक चिन्ह भेटं कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री गौपाल गौशाला अध्यक्ष ताराचन्द गुप्ता भौडकीवाला, सचिव सुभाष क्यामारिया, कोषायक्ष नरौत्तम लाल राणासरिया, दिनेश ढंढारिया, सीए अर्जुनलाल केडिया, पवन केजड़ीवाल, कुन्दन सिंगड़ोदिया, कृपाशंकर बावलिया, मनीष सिंगड़ोदिया, सीए पवन केडिया सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।