Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सड़क हादसे में कार पलटने से 2 लोगों की मौत, 5 गंभीर घायल

थाना पचेरी कला के नजदीक

बुहाना [सुरेंद्र डैला ] उपखंड मुख्यालय के थाना पचेरी कला के नजदीक हरियाणा बॉर्डर सीमा पर मंगलवार की रात्रि को बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होने के कारण हादसा हो गया। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई तथा 5 युवक गंभीर घायल हो गए। युवकों को बुहाना के सरकारी अस्पताल में उपचार देने के बाद झुंझुनूं रेफर किया गया। थानाधिकारी भरत लाल मीणा ने बताया कि रात्रि को सूचना मिली की हरियाणा के नांगल चौधरी के पास शादी में जाकर आ रहे बोलेरो गाड़ी में पलटने से हादसा हो गया सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस व प्राइवेट गाड़ी के सहयोग से बुहाना की अस्पताल में लाया गया। अनिल पुत्र सही राम मुरादपुर, अंकित पुत्र धर्मपाल जाट ढाढोत को मृत घोषित कर दिया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद किया झुंझुनू रेफर किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से बड़ी मशक्कत से गाड़ी के शीशे तोड़ कर घायलों को बाहर निकाला गया। मृतकों के शव बुहाना की मोर्चरी में रखा गया व परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद शव दे दिए गए दिए गए। पचेरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू दी है।