Posted inAccident News(दुर्घटना समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सड़क हादसे में युवक घायल

लोटिया रोड पर

सूरजगढ़, [के के गाँधी ] लोटिया रोड पर रविवार को एक बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमे बाइक सवार एक युवक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार लोहारू का धम्रेन्द्र धानक सूरजगढ़ क्षेत्र के लोटिया गांव में अपने रिश्तेदारों के पास रहकर कस्बे की अनाज मंडी में पल्लेदारी करता है।रविवार को वह बाइक पर लोटिया से काम के लिए सूरजगढ़ मंडी आ रहा था इसी दौरान बिच रास्ते में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर जीवन ज्योति रक्षा समिति सदस्य मौके पर पहुंचे और घायल धर्मेंद्र को इलाज के लिए सूरजगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया। सूरजगढ़ सीएचसी से घायल की गंभीर हालत होने पर उसे झुंझुनू के बीडीके हॉस्पिटल रैफर कर दिया।