Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

सड़क के बीचों बीच बना गड्ढा दे रहा है हादसों को निमंत्रण

इंदिरा नगर स्थित सुभाष मार्ग पर

झुंझुनू, शहर के सबसे व्यस्त और पॉश इलाके कहे जाने वाला इंदिरा नगर स्थित सुभाष मार्ग जिसमें दर्जन भर से ज्यादा चिकित्सक निवास करते हैं। दिनभर हजारों रोगियों का आनाजाना इस मार्ग से होता है। मंडावा मोड़ से सुभाष मार्ग पर पर बनी यह सड़क कुछ समय पहले ही बनकर तैयार हुई है। लेकिन सड़क के बीच में बना यह गड्ढा सड़क निर्माण में हुई अनियमितताओं को दर्शा रहा है। इस मार्ग पर आवागमन करने वाले अधिकांश मरीज व उनके परिजनों को कितनी जल्दी होती है तुरंत चिकित्सक से परामर्श की यह हर किसी से छुपा हुआ नहीं है। ऐसे में यहां इस गड्ढे की वजह से किसी भी दुर्घटना को रोका नहीं जा सकता। जबकि यह टूटी सड़क इस प्रकार से कमजोर दिखाई दे रही है कि यहाँ और गड्ढे भी आकार ले सकते है। वही टूटी सड़क के लिए स्थानीय लोगों ने ईट वगैरह लगाकर दिन में तो इन्तजार कर दिया लेकिन रात के अंधेरे में यहां किसी भी प्रकार की दुर्घटना हो जाती है। प्रशासन को समय रहते इस गड्ढे के चारों ओर बीचोबीच टूटी सड़क के पास बैरिकेड या वार्निंग टेप लगाकर रात को होने वाली किसी दुर्घटना से बचाया जा सकता है। संभावना यह भी बन रही है कि किसी और बीमारी का इलाज करवाने आए लोगो को इस गड्ढे के चलते पहले किसी ऑर्थोपेडिक्स के पास भी जाना पड़ सकता है।