शंकर विहार में सेफ्टी गेट हटाए जाने का विरोध
झुंझुनूं। बगड़ रोड बीहड़ पूर्व के शंकर विहार कॉलोनी के लोगों ने नगर परिषद द्वारा बिना सूचना के तोड़े गए सेफ्टी गेट को पुनः लगाने की मांग की है।
ज्ञापन में की गई शिकायतें
पार्षद प्रदीप सैनी के नेतृत्व में कॉलोनी के लोगों ने एडीएम, आयुक्त, और एसपी को ज्ञापन देकर बताया कि सुरक्षित वातावरण के लिए लेकर लगाए गए गेट को तोड़ना जनता की सुरक्षा को खतरे में डालना है।
कॉलोनी में हो रही सामाजिक परेशानी
कॉलोनी के निवासियों ने कहा कि नगर परिषद के कर्मचारी और कुछ अन्य लोगों की रात के समय पार्टियां होती हैं। जिसकी सुविधा को देखते हुए राजनीतिक ताकत के बल कॉलोनी के सेफ्टी गेट हटाए गए हैं। जिससे पूरी कॉलोनी के लोग असुरक्षित महसूस करने लगे हैं।तेज आवाज में गाने और शराब के सेवन की शिकायत भी ज्ञापन में की गई है।
कॉलोनीवासियों की मांगें
- सेफ्टी गेट पुनः लगाए जाएं।
- अशांत और असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी रोक।
- रात में शांति बनाए रखने हेतु प्रभावी कार्रवाई।
उपस्थित सदस्य एवं प्रतिक्रिया
ज्ञापन में पार्षद प्रदीप कुमार सैनी, संतोष सैनी,प्रदीप शर्मा, मोतीलाल खडोलिया, मनीष शर्मा, मुकेश कुमार सहित अन्य कॉलोनी वासी शामिल थे। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।
कॉलोनी वासियों ने एक ज्ञापन एसपी को भी दिया है। जिसमें शराब पीकर रात को गालियां बकने और तेज आवाज में फूहड़ गानों पर नाचते वालों पर कार्यवाही की मांग की गई है।